बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

सिवान: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर - युवक को मारी गोली

सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सीने में लगी है, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

miscreants shot young, Siwan police, crime
बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Jun 1, 2021, 11:06 PM IST

सिवान. जिले में लगातार गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच बड़हरिया थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई. सिवान में लगातार पिछले कई दिनों से गोलीबारी की घटना हो रही है और पुलिसकर्मी हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं.

जिले में बदमाश बेलगाम होते जा रहे हैं. पिछले दिनों भी सिवान में इस तरह की घटना घटी है, जहां बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी थी. महिला को रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मारी गई थी.

यह भी पढ़ें-बिहार में लॉकडाउन: जानिए 2 जून से क्या खुलेंगे और क्या रहेगा बंद

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ पर संजय कुमार शर्मा नाम के युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी. गोली संजय कुमार के सीने में लगी, जिससे उसकी हाल चिंताजनक है. घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details