कटिहार:महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे में 15 मजदूरों की मौत के बाद भी जिले से पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हादसे के 3 दिन बाद ही हजारों की संख्या में लोग रोजी-रोटी की तलाश में अपने घर को छोड़ दूसरे राज्यों की ओर रूख कर रहे हैं.
कटिहार रेलवे स्टेशन की यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि बड़ी संख्या में बैठे लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वो इन्हें दूसरे राज्य तक ले जाएगी. दूसरे शहर से मजदूर कुछ पैसे कमाकर घर भेज पाएंगे और परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे.
नहीं मिल रहा मनरेगा का लाभ
स्टेशन पर मौजूद गरीब युवा वर्ग के मजदूरों का कहना है कि पिछले 2 महीने से गांव में कोई काम नहीं मिला. सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा कार्यक्रम के तहत भी उन्हें कोई काम नहीं मिलता है, जिस कारण काम की तलाश में दूसरे राज्य की ओर पलायन करना पड़ रहा है.
बाढ़ भी पलायन की एक अहम वजह