बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

इलाके में चोरों का आतंक, घर से उड़ाई लाखों की संपत्ति - जेवरात

राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव में चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामाले में पीड़ित परिवार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

By

Published : May 28, 2019, 2:15 PM IST

पटना: राजधानी के आसपास के इलाकों में चोरों का आतंक जारी है. बेखौफ चोरों ने पुलिस की गश्ती पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिये है. ताजा मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का है जहां अम्हारा गांव में चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

लाखों की लूट
चोरों ने अम्हारा निवासी प्रेम सिंह के घर को निशाना बनाया और दो लाख नगद समेत करीब पांच लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये. पीड़ित प्रेम सिंह को-ऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात वो अपने घर में सोए थे और जब नींद खुली तो खुद को कमरे में बंद पाया.

कीमती सामान और जेवरात ले उड़े चोर
उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जिस कमरे में सोए थे उसका दरवाजा बाहर से किसी ने बंद कर दिया था. सुबह जब दरवाजा तोड़कर वो बाहर निकले तो देखा कि सारा घर बिखरा पड़ा है. घर में रखे सारे कीमती सामान और जेवरात गायब है

जानकारी देते पीड़ित

पीछे की दीवार कूदकर घुसे थे अपराधी
उन्होंने बताया कि चोर घर के पीछे की दीवार को कूद कर घर में घुसे थे. घर में 1 महीने पहले ही शादी हुई थी. चोरों ने घर से कैश और जेवरात लेकर फरार हो गए.

अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तत्काल इसकी जानकारी बिहटा पुलिस को दी अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

पुलिस प्रशासन मौन
लागातार चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश पैदा करना शुरू कर दिया है. पुलिस गस्ती के नाम पर हो रही खानापूर्ति ने चोरों का मनोबल बढ़ा दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details