पटना:बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय के बयान के बाद विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बीजेपी एमएलसी के बयान पर कहा कि इस तरह की संस्कृति हमारी पार्टी की नहीं है. अरविंद निषाद ने कहा की राजनीति में बयानबाजी तो होती है, लेकिन भाषा और शब्दों का ध्यान रखना उस शख्स और पार्टी की जिम्मेदारी है.
बीजेपी MLC के बयान पर जदयू का तीखा पलटवार- 'भाषा का रखें खयाल' - अरविंद निषाद
एमएलसी सच्चिदानंद राय के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि इस तरह की संस्कृति हमारी पार्टी की नहीं है.
जेडीयू ने बीजेपी एमएलसी पर साधा निशाना
बता दें कि बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के एक बयान के बाद उन्हें बुलडॉग कहा था. इसी को लेकर जदयू नाराज है. जदयू प्रवक्ता ने एमएलसी के साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा है. अरविंद निषाद ने कहा कि इस तरह की उच्च शृंखला की भाषा का प्रयोग हमारी पार्टी के लोग नहीं करते हैं. यह बिहार की जनता की भी भाषा नहीं है.
तीन तलाक पर सियासत जारी
आपको बता दें कि जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी तीन तलाक से लेकर गिरिराज सिंह और हषर्वर्धन को लेकर जो बयान देते रहे हैं, उससे बीजेपी के नेता भी नाराज हैं. ऐसे में सच्चिदानंद राय का बयान उसी का जवाब माना जा रहा है.