राहुल गांधी की साफ नियत को देखते हुए किशनगंज की जनता ने वोट दिया : जावेद आजाद - राहुल गांधी
डॉ. जावेद ने बताया कि हिंदुस्तान में सबसे जागरूक जनता कहें तो हमारे किशनगंज की जनता हैं. उन्होंने एक सच्चे इंसान को वोट दिया. राहुल गांधी की साफ नियत को देखते हुए उन्हें यहां के लोगों ने वोट दिया है.
जावेद आजाद
किशनगंज : यहां से नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता और एजेंडा एएमयू किशनगंज शाखा है. डॉ. जावेद आजाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एएमयू का किशनगंज शाखा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने तोहफा दिया था. पिछले 5 सालों में जो रकम मिलनी चाहिए थी वह बिल्कुल नहीं आ पाई है. हमारी कोशिश रहेगी कि जिस नीयत से यूपीए सरकार ने शुरू किया था, उसका फायदा किशनगंज की जनता को मिले. हमारे बच्चों को तालीम यहां से हासिल हो सके.