पटनाः कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के भारत बंद का विपक्षी दल ने समर्थन किया है. सभी जगह आरजेडी, कांग्रेस, वामपंथी दल और अन्य दल विभिन्न अंदाज में कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पटना के बेली रोड में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. बेली रोड पर यातायात व्यवस्था सामान्य है. लोग सामान्य दिन की तरह अपने-अपने काम पर निकल रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने जगह-जगह पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया है.
"अभी उतना असर नहीं दिख रहा है. फिलहाल अधिकांश दुकानें बन्द दिख रही हैं. नए कृषि कानून से किसानों को काफी दिक्कत हो रही है. हमलोग भी किसान हैं और कहीं ना कहीं इस बिल को लागू होने से कॉरपोरेट घराने को फायदा होगा, इसीलिए हमलोग उसका विरोध कर रहे हैं". - अमन कुमार, स्थानीय
"हमलोगों का परिवार कृषि से जुड़ा हुआ है. नया कृषि बिल किसान विरोधी है. केंद्र सरकार को इसे वापस ले लेना चाहिए."- शैलेन्द्र कुमार, स्थानीय