बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

नि:शुल्क शिविर में 110 दिव्यांग हुए लाभान्वित, बांटे गए कृत्रिम पैर और बैसाखी

डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि सोसायटी का कार्य प्रतिकूलता में अनुकूलता पैदा कर रहा है. इस तरह के कार्यों के लिए उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव हो सकता है, जब समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचा जाए.

दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत

By

Published : Jul 1, 2019, 9:34 AM IST

भागलपुर:जिले के दल्लूबाबू धर्मशाला में दिव्यांगों के लिए रेड स्वस्तिक सोसायटी के द्वारा नि:शुल्क शिविर का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव, जिला अधिकारी प्रणव कुमार और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

दिव्यांगों को दिया गया कृत्रिम पैर

इस अवसर पर 110 लोगों को लाभ दिया गया, जिसमें 49 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, जबकि 31 लोगों को बैसाखी दी गई. यह शिविर 6 दिनों तक चलेगा, अंतिम दिन ट्राई साइकिल वितरण की जाएगी.

दिव्यांगों के लिए लगाया गया नि:शुल्क शिविर

जिलाधिकारी ने क्या कहा

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है. सोसायटी की यह सेवा अभूतपूर्व है. शहर में कई ऐसे सामाजिक संस्था हैं जो इस तरह के अच्छे कार्य के लिए आगे आते हैं.

समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचा जाए- डीआईजी

वहीं, डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि सोसायटी का कार्य प्रतिकूलता में अनुकूलता पैदा कर रहा है. इस तरह के कार्यों के लिए उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव हो सकता है, जब समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details