पटना: चुनाव के बाद आचार संहिता के खत्म होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां शुरू हो गई है. इसी के साथ बिहार के 18 आईपीएस अधिकारियों को वेतनमान में प्रमोशन मिला है. गृह विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें से 10 आईपीएस अधिकारियों को वरीय समय वेतनमान में और 8 अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है.
बिहार: 18 IPS अफसरों को मिला वेतनमान में प्रमोशन
बिहार के अठारह आईपीएस अधिकारियों को वेतनमान में प्रमोशन मिला है. इनमें से दस को वरीय वेतनमान में प्रमोशन मिला है तो वहीं आठ को कनीय प्रशासनिक वेतनमान में प्रमोशन मिला है.
ये हैं वरीय प्रशासनिक वेतनमान में प्रमोशन पाने वाले अफसर
आनंद कुमार, अवकाश कुमार, कुमार आशिष, रविरंजन कुमार, कार्तिकेय शर्मा, निधि रानी, संतोष कुमार, दयाशंकर, कांतेश कुमार मिश्रा और सुशील कुमार शामिल हैं.
कनीय प्रशासनिक वेतनमान वाले अफसरों में इनके नाम
साथ ही 8 आईपीएस अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक वेतनमान लेवेल 12 में प्रोन्नति दी गई है. इन 8 आईपीएस अफसरों में मीनू कुमारी, दीपक वर्णवाल, हिमांशु शंकर त्रिवेदी, राजीव मिश्रा, चंदन कुमार कुशवाहा, हरिप्रसाथ एस, धूरत शायली सांवला राम और सुधीर कुमार पोरिका जैसे अधिकारी हैं.