सीवान: शहर में आज तीसरे दिन भी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. कल तक सिर्फ सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ही हड़ताल पर थे. लेकिन आज सीवान के सभी निजी अस्पताल और क्लिनिक के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं. इसके कारण सीवान में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. आपको बता दें कि पुलिस द्वारा डॉक्टर की पिटाई के विरोध में यह हड़ताल की गई है.
डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान
कल तक जो भी मरीज सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए आते थे, डॉक्टर नहीं होने पर वो किसी भी प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करा कर घर चले जाते थे. लेकिन मंगलवार को सिवान के सभी प्राइवेट क्लीनिक के बंद होने से मरीज काफी परेशानी हैं.