बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

सीवान: डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मरीज परेशान - 3rd day

सीवान में डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. सभी निजी अस्पताल और क्लिनिक के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मरीज काफी हलकान और परेशान हैं.

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान

By

Published : Jun 4, 2019, 8:33 PM IST

सीवान: शहर में आज तीसरे दिन भी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. कल तक सिर्फ सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ही हड़ताल पर थे. लेकिन आज सीवान के सभी निजी अस्पताल और क्लिनिक के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं. इसके कारण सीवान में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. आपको बता दें कि पुलिस द्वारा डॉक्टर की पिटाई के विरोध में यह हड़ताल की गई है.

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान
कल तक जो भी मरीज सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए आते थे, डॉक्टर नहीं होने पर वो किसी भी प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करा कर घर चले जाते थे. लेकिन मंगलवार को सिवान के सभी प्राइवेट क्लीनिक के बंद होने से मरीज काफी परेशानी हैं.

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान

पोस्टमॉर्टम के लिये पड़ा है शव
शहर में आज सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई. परिजन जब पोस्टमॉर्टम के लिए शव को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे तो एक भी डॉक्टर वहां नहीं थे. सुबह से ही शव सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है जिससे मृतक के परिजन काफी परेशान हैं.

मामले पर मंथन जारी
आपको बता दें कि हड़ताल के मुद्दे पर सीवान के जिलाधिकारी, एसपी, डॉक्टर संघ के अध्यक्ष और सचिव के साथ फिलहाल मीटिंग चल रही है. मीटिंग के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर कब सेवाएं सुचारू रूप से चालू हो पाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details