किशनगंज:जिले के आशालता मध्य विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है. वर्षों पुराने इस विद्यालय भवन में अब दरारे पड़ने लगी हैं. विद्यालय में कुल 6 कमरे हैं जिनमें से 4 की हालत काफी खराब है. ऐसे में हमेशा किसी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है.
विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर
ये स्कूल बिहार के किशनगंज जिले के डे-मार्केट में स्थित है. आशालता मध्य विद्यालय में एक से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. 6 कमरों का यह विद्यालय सन् 1930 में स्थापित हुआ था. अंग्रेज के जमाने के इस स्कूल में से अबतक लाखों बच्चे पढ़ लिखकर यहां से निकले हैं. 89 साल पुराना यह विद्यालय अपना अस्तित्व बचाने की राह ताक रहा है.
सिर्फ 2 कमरों में होती है पढ़ाई
इस विद्यालय में 6 कमरे है जरू हैं लेकिन इनमें से 4 कमरे खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. ऐसे में किसी भी वक्त कोई बड़ी घटना घट सकती है. इस कारण विद्यालय प्रशासन ने 4 कमरों को बंद कर दिया है. सिर्फ 2 कमरों में ही पढाई होती है. इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है और कमरे बस दो ही हैं. इस वजह से विद्यालय दो शिफ्ट मे संचालित होता है.