बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

सदन में उठी मांग, नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाए सरकार - contractual teachers

मॉनसून सत्र के चौथे दिन आज सदन में नियोजित शिक्षकों का मामला उठा. जदयू के विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने सरकार से नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग की है.

जदयू के विधान पार्षद दिलीप चौधरी

By

Published : Jul 3, 2019, 4:13 PM IST

पटना: बिहार में नियोजित शिक्षकों का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहा है. इसे लेकर सदन में भी अक्सर मामले उठते रहते हैं. बुधवार को भी विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों का मामला उठा. इस दौरान सरकार से नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग की गई.

नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग
जदयू नेता दिलीप चौधरी ने बुधवार को विधान परिषद में शून्यकाल में नियोजित शिक्षकों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन सरकार ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इसमें हाथ खड़े कर दिए. सुप्रीम कोर्ट के कहे जाने को बावजूद भी इनके वेतन नहीं बढ़ाए गए.

बयान देते दिलीप चौधरी

दिलीप चौधरी ने उपमुख्यमंत्री से की अपील
अब जबकि केंद्र और राज्य के सभी कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है, इन नियोजित शिक्षकों के वेतन को भी बढ़ाना चाहिए. उन्होंने सदन में मौजूद उप मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details