पटना : जिसकी संभावना व्यक्त की जा रही थी वैसा ही नजारा देखने को भी मिल रहा है. मुजफ्फरपुर व आसापास के जिलों में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर सीपीआईएमएल विधायकों ने प्रदर्शन किया.
'चमकी' से मौत पर विपक्ष का विधानसभा में हंगामा, मंगल पांडेय का मांगा इस्तीफा - नीतीश कुमार
सीपीआईएमएल के विधायक काफी देर तक विधानसभा पोटिको के बाहर नारेबाजी करते रहे. इसके अलावा कांग्रेस विधायकों ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की.
मंगल पांडे की बर्खास्तगी की मांग
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधायकों ने बैनर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. सीपीआईएमएल विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बर्खास्तगी की मांग की है. पूरे मामले को आपदा घोषित करने और पीड़ित को 10 लाख मुआवजा देने की मांग भी की.
विधानसभा पोटिको के बाहर नारेबाजी
सीपीआईएमएल के विधायक काफी देर तक विधानसभा पोटिको के बाहर नारेबाजी करते रहे. सीपीआईएमएल विधायकों के अलावा कांग्रेस विधायकों ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग की.