पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जाएंगे. प्रधानमंत्री के साथ सभी पार्टियों के अध्यक्ष की होने वाली बैठक में नीतीश कुमार शामिल होंगे. इससे पहले भी नीती आयोग की बैठक में नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. तीन दिन पहले ही वह बिहार लौटे हैं.
मुजफ्फरपुर गए थे नीतीश
बिहार लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले चमकी बुखार और लू को लेकर अहम बैठक की. इसके बाद वह मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल भी पहुंचे. जहां पर उन्हें विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था.
कई मुद्दों पर होगी बैठक
बता दें कि पीएम ने इस सर्वदलीय बैठक के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को निमंत्रण दिया है, जिनके पास बैठक के लिए कम से कम एक सदस्य राज्यसभा से और एक लोकसभा से हो. बता दें 19 जून को होने जा रही इस बैठक में कुछ अहम मुद्दे शामिल हैं, जिनमें वन नेशन वन वोट, 2022 में आजादी को होने जा रहे 75 साल, और इस साल महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती शामिल हैं.
20 जून को डीनर मीटिंग
इसके बाद 20 जून को सभी सांसदों के साथ एक डिनर-मीटिंग की जाएगी. गौरतलब है कि 303 सांसदों के साथ, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके बाद कांग्रेस (52) और द्रमुक (23) हैं.