पटना:बिहार में प्रकृति ने कहर बरपाया है. आंधी-तूफान और वज्रपात से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है.
आंधी-तूफान और वज्रपात से दर्जनों की मौत, CM ने शोक जताते हुए 4-4 लाख मुआवजा देने का दिया निर्देश
राज्य में हुए दर्जनों मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को जल्द ही 4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
आपको बता दें कि राज्य में आए आंधी-तूफान और वज्रपात से समस्तीपुर में एक, पूर्वी चंपारण में तीन, पटना में पांच और नालंदा में भी पांच लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को शीघ्र ही चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस आपदा में घायल हुए लोगों को अनुमान्य अनुदान उपलब्ध कराने और उनके समुचित इलाज के प्रबंध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है.