बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में अवॉर्ड समारोह का आयोजन, कई कैडेट्स हुए सम्मानित - PERFORMANCE

गया के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया.

अव्वल प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित

By

Published : Jun 5, 2019, 7:28 PM IST

गया: गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. 15वीं बटालियन पासिंग आउट परेड के पहले प्रशिक्षण के दौरान इन लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया. ओटीए के कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने इन्हें सम्मानित किया.

OTA में अवॉर्ड समारोह का आयोजन
ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया में 15वीं पासिंग आउट परेड के पहले अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 27 तरह के अवॉर्ड कैडेट्स को दिये गए. कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने कैडेट्स को मेडल, कप, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस समारोह में सेना के कई अधिकारी और कैडेट्स मौजूद रहे.

जानकारी देते कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव

कैडेट्स को विश्वस्तरीय परीक्षण
इस मौके पर कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा अकादमी विश्वस्तरीय है. यहां के कैडेट्स को विश्वस्तर का प्रशिक्षण दिया जाता है. हमारे कैडेट्स आधुनिक युग के युद्ध क्षेत्र में अपने सूझ-बूझ से देश को बचा सकते हैं. अकादमी में तीन देशों के 18 विदेशी कैडेट्स भी हैं. पिछले 8 साल में 1300 से ज्यादा कैडेट्स ऑफिसर बनकर सेना में योगदान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details