पटना: राजधानी के लोगों में वर्ल्ड कप 2019 को लेकर खासा उत्साह है. वर्ल्ड कप मैच की दीवानगी ऐसी है कि लोगों की निगाहें पल-पल स्कोरबोर्ड पर टिकीं हुई हैं. लोगों के बीच क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए पटना के कई होटलों में खाने के साथ क्रिकेट देखने की भी व्यवस्था की गई है. लोग खाने के साथ-साथ क्रिकेट मैच का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
खाने के साथ मैच का भी लुफ्त
राजधानी पटना के होटल पनास में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के रोमांच को और मजेदार बनाने के लिए बड़े पर्दे पर भारत-साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जा रही है. लोग खाने के साथ-साथ मैच का भी लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.