बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना : पूर्व MLA सुनील पांडे के भाई के घर से हथियार बरामद, साथ ले गयी NIA - patna

पूर्व विधायक और जदयू नेता सुनील पांडे के भाई और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. सुनील पांडेय के घर से हथियार की बरामदगी हुई है.

छापेमारी.

By

Published : Jun 20, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 4:06 PM IST

पटना/बक्सर/आरा : मुंगेर में काफी संख्या में बरामद हुए एके 47 मामले में बड़ी कार्रवाई की जा गयी है. बक्सर, आरा और पटना में नेताओं के घर छापेमारी हुई. एनआईए और सीआरपीएफ के द्वारा यह छापेमारी की गयी.

जब्त हथियार को ले जाती एनआईए की टीम.

दोनों भाइयों के टिकानों पर छापेमारी

पूर्व विधायक और जदयू नेता सुनील पांडे के भाई के घर से हथियार की बरामदगी हुई है. हालांकि एनआईए ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं पूर्व एमएलसी सह लोजपा नेता हुलास पांडेय के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. सुनील पांडेय के दोनों भाइयों के घर पर छापेमारी हुई. पटना समेत बक्सर, आरा और सासाराम में दोनों भाइयों के ठिकानों पर छापेमारी हुई. एनआईए की टीम संतोष पांडेय के पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित पांडेय निवास में छापेमारी की.

केयर टेकर के भाई का बयान.

आरा में भी पड़ा रेड

सासाराम में भी पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के आवास पर छापेमारी हुई. CRPF के साथ डेहरी स्थित आवास पर NIA की टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी की तस्वीर.

'भाई से मेरा कोई संबंध नहीं'

इधर, सुनील पांडे ने कहा है कि भाई से मेरा कोई मतलब नहीं है. बालू व्यवसाय में मैं नहीं हूं. वहीं बक्सर में हुलास पांडेय के घर की देखभाल करने वाला लड्डू उपाध्याय के भाई ने कहा कि हम जब भी यहां आते थे तो कुछ नहीं देखते थे. खबर सुनी तो यहां आया हूं.

22 एके-47 की हुई है बरामदगी

बता दें कि, जबलपुर सीओडी से निकाले गए लगभग 70-80 एके-47 में अब तक मुंगेर पुलिस ने 22 एके-47 और भारी मात्रा में पार्ट्स और सैकड़ों की सांख्य में कारतूस की बरामदगी की है.

विभिन्न थाने में 8 मामले दर्ज

मुंगेर पुलिस द्वारा पिछले आठ माह के अंदर एके 47 मामले में जिले के विभिन्न थाना में 8 मामले दर्ज करवा चुकी है. जिसमें एक मामला एनआईए जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और दो दर्जन लोग अब भी इस मामले में फरार चल रहे हैं. मुंगेर पुलिस ने अब तक 7 केसों में से 6 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और अंतिम केस पर चार्जशीट करने की तैयारी में जुटी है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details