बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना: विश्वविद्यालयों में अब रोस्टर के अनुसार होगा नामांकन, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मिलेगा आरक्षण - reservation

जिले के सभी विश्वविद्यालयों में अब रोस्टर के अनुसार नामांकन होगा. रोस्टर का अनुपालन करने के लिए पत्र जारी किया है. इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक ने दी.

विश्वविद्यालयों में अब रोस्टर के अनुसार होगा नामांकन

By

Published : Jun 11, 2019, 1:41 PM IST

पटना: उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेजों को रोस्टर का अनुपालन करने के लिए पत्र जारी किया है. अब सभी कॉलेजों में स्नातक एवं परास्नातक कोर्स में नामांकन के लिए 100 रोस्टर के अनुसार अनुपालन करना होगा.

आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को मिलेगा आरक्षण
उन्होंने बताया है कि पूरी प्रक्रिया की जानकारी सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि को दे दी गई है. पत्र के साथ रोस्टर का चार्ट और सामान्य प्रशासन के विभाग की अधिसूचना की कॉपी भी संलग्न की गई है. आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण अलग से दिया जाएगा. जबकि छात्राओं को 35 फीसदी आरक्षण उनके ही वर्ग से देना है.

जानकारी देते उच्च शिक्षा निदेशक

विश्वविद्यालय का बनेगा नामांकन रोस्टर यूनिट
उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि विश्वविद्यालय का नामांकन रोस्टर यूनिट बनाकर तैयार किया जाएगा. विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की कुल सीटों को आधार बनाते हुए मेघा सूची भी प्रकाशित की जायेगी.

विवि आज से लेगा स्वर्ण आरक्षण का विकल्प
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक के प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से स्वर्ण आरक्षण के विकल्प मंगलवार यानी आज से स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी शनिवार तक पोर्टल पर आर्थिक रूप से पिछड़े कोटि का लाभ लेने के लिए विकल्प भर सकते हैं.

स्वर्ण आरक्षण का लाभ पाने की योग्यता-

  • परिवार के सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय ₹8लाख से कम हो.
  • परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि हो.
  • 1000 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल का घर हो.
  • नगर पालिका क्षेत्र में 100 वर्ग गज से कम का आवासीय भूखंड हो.
  • नगर पालिका क्षेत्र से बाहर 200 वर्ग गज से कम आवासीय भूखंड होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details