बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

कड़े तेवर में दिखे नीतीश कुमार- शराब माफिया के साथ साठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मी नपेंगे - ईटीवी भारत

सीएम ने कहा कि शराबबंदी से समाज में काफी बदलाव आया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि शराबबंदी को और कारगर बनाने के लिए भावनात्मक जुड़ाव के सथ काम करना होगा. थानेदार से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारी सतर्क रहें.

नीतीश कुमार.

By

Published : Jun 26, 2019, 12:05 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर 20 दिनों के अंदर मंगलवार को दूसरी बार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों की शराब के धंधेबाजों के साथ मिलीभगत हो, उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई हो.


मुख्यमंत्री ने पुलिस गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त लगातार करते रहने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि गश्ती वाहनों में जीपीएस तकनीक को उपयोग में लाए जाने की जरूरत है.

थाने में लैंड लाइन फोन जरूरी
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक थाने में लगाए जाने वाले कंप्यूटर, डाटा ऑपरेटर, इंटरनेट के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा, 'प्रत्येक थाने में लैंड लाइन फोन की उपलब्धता हो और कानून-व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए व्यवस्था में सुधार किया जाए. विशेष शाखा के सुदृढ़ीकरण से पुलिस कार्यो की गुणवत्ता में और सुधार आएगा.'

कड़ी कार्रवाई के आदेश
नीतीश कुमार ने शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए गंभीरतापूर्वक मंथन करने और उसके लिए मुस्तैद रहने पर बल देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों की शराब के धंधेबाजों के साथ मिलीभगत हो, उनके खिलाफ भी विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

'समाज के वातावरण में आया है काफी बदलाव'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'शराबबंदी से समाज के वातावरण में काफी बदलाव आया है. अगर यहां के अधिकारी और यहां के लोग शराबबंदी को खत्म करने के लिए पूरे भावनात्मक तौर पर इसके पीछे लग जाएं, तो यह पूर्णत: प्रभावकारी होगा और देश में एक मिसाल बनेगा. इसके लिए सभी को प्रेरित करने की जरूरत है.'

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, पुलिस महानिदेशक और भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details