बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पटना: अपराध की योजना बनाते एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद - pistols

पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हथियार के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुई हैं.

हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2019, 2:12 PM IST

पटना: खाजेकलां थाना क्षेत्र के रोजा इलाके में पुलिस ने छापेमारी की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
युवक के पास से 3 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 मोबाइल और 39 गोलियां बरामद हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 28 मई को जमीनी विवाद में खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा के रोजा इलाके में जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. जिसमें 2 युवक घायल हुए थे. ये अपराधी फिर से ऐसी ही किसी बड़ी घटना के अंजाम देने आये थे.

जानकारी देते सिटी एसपी राजेन्द्र कुमार भील

एक अपराधी गिरफ्तार
हालांकि पुलिस की भनक लगते ही अपराधी वहां से भागने लगे, जिसमें एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा. बाकी अपराधियों को पुलिस ढूंढ रही है.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
पटना सिटी एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि गिरफ्तार शख्स मो. मोखिम के पास से हथियार का जखीरा मिला है. इससे साबित होता है कि ये लोग फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details