बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

पुणे में दीवार गिरने से बिहार के 15 लोगों की मौत, ये रही पूरी लिस्ट - बिहार के मजदूरों की मौत

महाराष्‍ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है. कोंढवा इलाके में एक सोसाइटी की दिवार झुग्गियों पर गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग दबे हुए हैं.

घटनास्थल.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 12:01 PM IST

कटिहार : महाराष्ट्र के पुणे में कोटवा में बारिश और भूस्खलन के दौरान दीवार गिरने से कटिहार के 15 मजदूरों की दबकर मौत हो गयी. मृतकों में बारसोई अनुमंडल के बघार गांव के ग्यारह, दतिया गांव के एक और बलिया बेलोन इलाके के एक लोग थे. घटना की सूचना मिलने के बाद संबंधित गांव में कोहराम मचा है.

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूर योजना के तहत तत्काल एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की विचार कर रही है. राज्य सरकार और सरकार के स्तर पर महाराष्ट्र सरकार से भी हो बातचीत हो रही है. सभी मृतक निजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करते थे.

मृतकों के नाम.

अब तक 17 की मौत

बता दें कि महाराष्‍ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है. कोंढवा इलाके में एक सोसाइटी की दिवार झुग्गियों पर गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग दबे हुए हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर लोग बिहार के रहने वाले हैं. मरने वालों में चार बच्‍चे भी शामिल हैं.

मृतकों के नाम.

देर रात हुई घटना
राहत और बचाव का काम जारी है. यह घटना शुक्रवार रात 1 बजाकर 40 मिनट पर हुई. पुणे के कोंढवा इलाके में तालाब मस्जिद के पास एक सोसाइटी की 60 फीट की दीवार पास की झुग्गियों पर गिरी है, जिसके नीचे दब जाने से ये बड़ा हादसा हुआ है. अभी तक हादसे में जान गंवाने वाले कई लोगों की पहचान हो गई है. जानकारी के अनुसार ये लोग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले बिहार और बंगाल के मजदूर हैं.

पूणे से संवाददाता किरण सिंदे.


हादसे में जान गंवाने वालों के नाम इस प्रकार हैं:-

  • आलोक शर्मा (28 वर्ष)
  • मोहन शर्मा (20 वर्ष)
  • अजय शर्मा (19 वर्ष)
  • अभंग शर्मा (19 वर्ष)
  • रवि शर्मा (19 वर्ष)
  • लक्ष्मीकांत सहानी (33 वर्ष)
  • अवधेत सिंह (32 वर्ष)
  • सुनील सींग (35 वर्ष)
  • ओवी दास (6 वर्ष)
  • सोनाली दास (2 वर्ष)
  • विमा दास (28 वर्ष)
  • संगीता देवी (26 वर्ष).

DM ने क्या कहा :-
पुणे के जिला कलेक्टर, नवल किशोर राम ने हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'भारी वर्षा की वजह से दीवार ढह गई. इस घटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत कोई छोटा मामला नहीं है। मारे गए अधिकतर मजदूर बिहार और बंगाल के थे। सरकार प्रभावितों की मदद कर रही है.'

Last Updated : Jun 29, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details