national

डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में काम करने के दौरान दो मजदूर झुलसे, अधिकारी फरार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 11:03 PM IST

two-labourers-got-burnt-at-dvc-bokaro-thermal-plant
बोकारो डीवीसी अस्पताल (ETV BHARAT)

बोकारो: जिला के बोकारो थर्मल बी प्लांट में केबल कटिंग का काम करवा रही एक निजी कंपनी के दो मजदूर चालू लाइन में काम करने के दौरान झुलस गए. दोनों घायलों को डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया. घटना के बाद अधिकारी फरार हो गए. निजी कंपनी के मजदूर जब बिजली का काम करने गए थे तो बिजली प्रवाह चालू था. इस दौरान केबल काटने समय दोनों मजदूर झुलस गये. घायलों की पहचान बोकारो थर्मल थाना के सुभाष नगर निवासी रवि कुमार और नकुल राम के रूप में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details