national

ETV Bharat / snippets

आनंद विहार एक्सप्रेस से तीन कछुआ बरामद

three-tortoises-found-in-anand-vihar-express-train
तीन कछुआ बरामद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 5:58 PM IST

साहिबगंज: आरपीएफ व नगर थाना पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी डाउन 14004 आंनद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी ली गई. इस दौरान संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया, जिसमें 21 किलो का निलसोमिया गंजेटिक कछुए बरामद हुए. वहीं, बरहरवा स्टेशन में तलाशी के दौरान दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से दो छोटा कछुए बरामद हुए. डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जहां बिहार, भागलपुर वन विभाग से डाउन आंनद विहार एक्सप्रेस से कछुआ जब्त किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details