बरेली में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, दो सड़क हादसों में तीन की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 8 hours ago
बरेली: बरेली में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयीं. यहां दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. मीरगंज में तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल को टक्कर मार दी. इसमें सैंकी (18 वर्ष) और दिलीप (19 वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों साइकिल से फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे. वहीं झुमका चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बरेली की ओर जा रहे रोहित (20 वर्ष) पुत्र सुखवीर की मौत हो गयी. रोहित हिमाचल प्रदेश में काम करता था और दीवाली मनाने अपने घर लौट रहा था.