बनारस में छात्रों ने असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंका, जय फिलिस्तीन नारे का विरोध
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 29, 2024, 7:07 PM IST
वाराणसी: वाराणसी में उदय प्रताप पीजी कॉलेज के छात्र संघ के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर जाकर जमकर नारेबाजी की और इस दौरान राष्ट्रपति के नाम से पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा. छात्रों ने जल्द से जल्द एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता रद्द करने की मांग की. छात्र संघ नेता विवेकानंद ने कहा कि ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा दिया है, जो करोड़ों देशवासियों की भावना को आघात पहुंचा रहा है. जल्द से जल्द उनके सदस्यता को रद्द किया जाए. लोकसभा में ओवैसी जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था. इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है.