जेलों में बंद सजायाफ्ता दंपतियों के बच्चों को मिलेगा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ: डॉ. देवेन्द्र शर्मा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 7:36 PM IST
फिरोजाबाद:यूपी की जेलों में बंद सजायाफ्ता दंपतियों के बच्चों को राज्य सरकार बाल सेवा योजना (सामान्य) से जोड़ेगी. यह बात बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. भिक्षावृत्ति में लगे ऐसे बच्चों का सरकारी विद्यालयों में एडमिशन कराया जायेगा. उन्होंने फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी, प्राइमरी स्कूल और जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में गोदभराई और अन्न प्राशन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने जिला जेल में एक शिक्षक और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात करने के निर्देश दिए.