दुमका में वर्कशॉप का आयोजन, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी
Published : Sep 25, 2024, 1:12 PM IST
दुमका: जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में जरमुंडी थाना पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया. स्कूली बच्चों सहित आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना और साइबर अपराधियों से बचने की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने साइबर अपराध होने पर 1930 और सड़क दुर्घटना पर 101 में मदद लेने की बात कही. साथ ही छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में साइबर अपराध काफी फल फूल रहा है, जिससे आम लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. मोबाइल पर संदिग्ध नंबर से कॉल आने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही.