ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पार्टी कार्यालय उद्घाटन के बहाने भाजपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, हेमंत सोरेन पर भी कसा तंज

भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हेमंत सोरेन के कार्यकाल की योजनाओं पर तंज कसा.

हेमंत सोरेन पर भी कसा तंज
बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करते भाजपा प्रत्याशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 3:48 PM IST

खूंटीः दीपावली बीतने के बाद से ही चुनावी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. शनिवार दोपहर को तोरपा में जहां सीएम आम सभा को संबोधित करने का प्लान है. वहीं दूसरी ओर भाजपा अपना चुनावी कार्यालय खोलकर अपनी ताकत दिखाने के प्रयास में जुट गई है.

शनिवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने विधानसभा के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. नेताजी चौक स्थित भाजपा कार्यालय के प्रांगण में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया. उन्हें आश्वासन दिया कि खूंटी में विकास किया जाएगा, अगर मैं यहां से जीता तो निश्चित तौर पर यहां का विकास करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया (ETV Bharat)

चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने वर्तमान हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सरकार बनने के पूर्व किए वादों को अबतक पूर्ण नहीं किया. पांच लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा पूरा नहीं किया गया. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था वह भी अधूरा है. महिलाओं, सखी मंडल की दीदियों के लिए भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बंद कर दिया गया. जनता हेमंत सरकार के कार्यों को समझ चुकी है, लोग सरकार से नाराज चल रहे हैं इस बार भाजपा सरकार को ही झारखंड की सत्ता, आम जनता सौंपेगी.

सीएम की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के खूंटी आगमन पर भी नीलकंठ सिंह मुंडा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के अधिकारों की बात की गई उनकी ही सरकार ने महिलाओं से रोजगार को छीना. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया आज उन्हीं योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया. बता दें कि कल्पना सोरेन शुक्रवार को अचानक खूंटी स्थित जीईएल चर्च गई थीं, इसके बाद बाबा आमरेश्वर धाम में माथा टेककर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

अचानक खूंटी पहुंचीं कल्पना सोरेन, नाराज कार्यकर्ताओं से की बात, बोली- बदलाव के लिए एकजुटता जरूरी

खूंटी और तोरपा से 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, तोरपा से एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

खूंटीः दीपावली बीतने के बाद से ही चुनावी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. शनिवार दोपहर को तोरपा में जहां सीएम आम सभा को संबोधित करने का प्लान है. वहीं दूसरी ओर भाजपा अपना चुनावी कार्यालय खोलकर अपनी ताकत दिखाने के प्रयास में जुट गई है.

शनिवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने विधानसभा के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. नेताजी चौक स्थित भाजपा कार्यालय के प्रांगण में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया. उन्हें आश्वासन दिया कि खूंटी में विकास किया जाएगा, अगर मैं यहां से जीता तो निश्चित तौर पर यहां का विकास करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया (ETV Bharat)

चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने वर्तमान हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सरकार बनने के पूर्व किए वादों को अबतक पूर्ण नहीं किया. पांच लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा पूरा नहीं किया गया. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था वह भी अधूरा है. महिलाओं, सखी मंडल की दीदियों के लिए भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बंद कर दिया गया. जनता हेमंत सरकार के कार्यों को समझ चुकी है, लोग सरकार से नाराज चल रहे हैं इस बार भाजपा सरकार को ही झारखंड की सत्ता, आम जनता सौंपेगी.

सीएम की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के खूंटी आगमन पर भी नीलकंठ सिंह मुंडा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के अधिकारों की बात की गई उनकी ही सरकार ने महिलाओं से रोजगार को छीना. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया आज उन्हीं योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया. बता दें कि कल्पना सोरेन शुक्रवार को अचानक खूंटी स्थित जीईएल चर्च गई थीं, इसके बाद बाबा आमरेश्वर धाम में माथा टेककर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

अचानक खूंटी पहुंचीं कल्पना सोरेन, नाराज कार्यकर्ताओं से की बात, बोली- बदलाव के लिए एकजुटता जरूरी

खूंटी और तोरपा से 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, तोरपा से एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.