महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन के एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में मिलेंगी ये सुविधाएं
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 6, 2024, 6:27 PM IST
प्रयागराज : संगम नगरी में महाकुंभ को लेकर रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लॉन्ज शुरू कर दिया गया है. यहां श्रद्धालु आराम करने के साथ मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग, शाकाहारी नाश्ता-खाना, वाॅशरूम आदि की सुविधा ले सकते हैं. उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. प्रयागराज जंक्शन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एग्जीक्यूटिव लॉन्ज प्लेटफॉर्म एक पर सिटी साइड बनाया गया है. यहां दो तरह के शुल्क का भुगतान करना होगा.