भारत पाकिस्तान सीमा पर तस्करी रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, एजेंसियां समन्वय बनाकर करेंगी काम
Published : Jun 29, 2024, 4:32 PM IST
श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए शनिवार को जिला कलक्टर, पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए. जिलास्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.