प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल करेंगे सीबीजी गैस के प्लांट का लोकार्पण
Published : Oct 1, 2024, 7:04 PM IST
सांचौरःश्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में प्रतिदिन वेदलक्षणा गोमाता के गोबर से 2 टन सीबीजी गैस का उत्पादन होगा. इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन बुधवार सुबह 10 बजे नई दिल्ली से पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे. संस्था के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि इस प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सीआर पाटिल केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर की उपस्थिति में होगा. एचपीसीएल द्वारा 25 करोड़ से अधिक की लागत से 15 बीघा भूमि पर प्लांट बनाया गया है. गोशाला में 13 हजार गोवंश हैं. 100 टन गोबर का प्रतिदिन सीबीजी संयत्र में उपयोग होगा.