पन्ना में निकली 1100 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा, हजारों की संख्या में भक्त हुए शामिल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 9, 2024, 4:24 PM IST
पन्ना: पूरे देश में नवरात्रि की धूम है. मंदिरों और दुर्गा पंडालों में धार्मिक अनुष्ठान व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पन्ना जिले के पवई विधानसभा के सिमरिया में नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा सेंट्रल बैंक के सामने मोहन्द्रा मार्ग पर विगत 30 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. बुधवार को नवरात्रि की सष्टमी के दिन सुंदरकांड का आयोजन किया गया. इसके बाद 1100 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा चंडी माता मंदिर तक निकाली गई. चुनरी यात्रा में मातृशक्ति एवं हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए.