लाडनूं में नगरपालिका ने शुरू किया प्लास्टिक कचरे का निस्तारण
Published : Sep 5, 2024, 1:24 PM IST
कुचामनसिटी. लाडनूं नगर पालिका में मेटेरियल रिसाइकल फेसिलिटी प्लांट शुरू हुआ है. अब शहर के समस्त कचरे से पॉलिथिन थैलियां व प्लास्टिक सामग्री की कटिंग कर उनकी सप्लाई सीमेंट फैक्ट्रियों को की जाएगी. अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका ने कचरे में आने वाले प्लास्टिक व पॉलिथिन थैलियों से पर्यावरण को बचाने के लिए मटेरियल रिसाइकल फैकल्टी प्लांट शुरू किया है. ईओ मीणा के अनुसार प्लांट शुरू होने से सूखे कचरे से प्लास्टिक व पॉलिथीन की थैलियां अलग की जाकर उनकी बारीक कटिंग की जाएगी. इसके बाद उनकी सप्लाई सीमेंट फैक्ट्रीज को कर दी जाएगी.
TAGGED:
प्लास्टिक कचरे का निस्तारण