national

लाडनूं में नगरपालिका ने शुरू किया प्लास्टिक कचरे का निस्तारण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 1:24 PM IST

प्लास्टिक कचरे का निस्तारण
प्लास्टिक कचरे का निस्तारण (फोटो ईटीवी भारत लाडनूं)

कुचामनसिटी. लाडनूं नगर पालिका में मेटेरियल रिसाइकल फेसिलिटी प्लांट शुरू हुआ है. अब शहर के समस्त कचरे से पॉलिथिन थैलियां व प्लास्टिक सामग्री की कटिंग कर उनकी सप्लाई सीमेंट फैक्ट्रियों को की जाएगी. अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका ने कचरे में आने वाले प्लास्टिक व पॉलिथिन थैलियों से पर्यावरण को बचाने के लिए मटेरियल रिसाइकल फैकल्टी प्लांट शुरू किया है. ईओ मीणा के अनुसार प्लांट शुरू होने से सूखे कचरे से प्लास्टिक व पॉलिथीन की थैलियां अलग की जाकर उनकी बारीक कटिंग की जाएगी. इसके बाद उनकी सप्लाई सीमेंट फैक्ट्रीज को कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details