सीकर में किसानों की 10 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान राशि बकाया
Published : 5 hours ago
सीकर : शेखावाटी के मीठे प्याज को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने जोर-शोर से प्याज भंडारण के ढांचे बनाए जाने के लिए अनुदान योजना शुरू की थी. हालांकि, इसके बाद भी किसानों को अनुदान की राशि नहीं मिल नहीं रही है. अकेले सीकर में किसानों के 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की अनुदान राशि बकाया है. उद्यान सीकर के उपनिदेशक हरदेव सिंह बाजिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अनुदान राशि जारी होते ही किसानों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. प्याज भंडारण के ढांचे बनाने के लिए लक्ष्य जल्दी जारी होने की उम्मीद है.