बाड़मेर: जिले के ग्रामीण थाना इलाके में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 80 तोला सोना, 2 किलो चांदी के आभूषण समेत 2 लाख की नकदी को पार कर लिया. चोरों ने बच्चों के गुल्लक के भी पैसे नहीं छोड़े. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जिले के ग्रामीण थाना इलाके चूली में शैतान सिंह नाम के शख्स के घर को निशाना बनाया. परिवार शनिवार रात को खाना खाने के बाद सो गया. जिसके बाद अज्ञात चोर देर रात घर के कमरे की खिड़की के लोहे के सरिए को तोड़कर अंदर घुस गए. चोर कमरे में रखी लोहे की दो पेटियां घर से दूर खेत में ले गए. ज्वेलरी और कैश लेकर खाली पेटी वहीं छोड़कर फरार हो गए. रविवार सुबह जब परिवार के लोग नींद से उठे, तो चोरी की वारदात को देखकर उनके होशफख्ता रह गए.
पढ़ें: राजसमंद में दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, लाखों के गहने और नकदी पार - Theft In Rajasmand
घर में सो रहा था परिवार: पीड़ित परिवार के सदस्य स्वरूप सिंह ने बताया कि वह रात को बाहर गए हुए थे, लेकिन पूरा परिवार घर पर ही था. शनिवार रात को खाना-खाने के बाद परिवार के सब सदस्य सो गए. चोर घर से पुश्तैनी 80 तोला सोना, 2 किलो चांदी के गहने और 2 लाख रुपए कैश चोरी चुराकर ले गए. इसके अलावा घर में रखा बच्चे का गुल्लक था, उसको फोड़कर भी रुपए ले गए.
पढ़ें: Rajasthan: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, 47 गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार
कमरे की खिड़की के सरिए तोड़े घुसे चोर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि शैतान सिंह के घर में कमरे की खिड़की के सरिए तोड़कर चोर घुसे थे. इस वारदात में करीब 50 तोला सोने के आभूषण चोरी होने का अंदेशा है. घटना के बाद मौके पर एफएसएल, डीएसटी, एमओबी टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. डॉग स्क्वायड बुलाकर चोरों की तलाश शुरू की.
पढ़ें: Rajasthan: चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, एप्पल फोन समेत 2 करोड़ रुपए का सामान ले उड़े
डॉग स्क्वायड की मदद से 3 किलोमीटर दूर तक पहुंची पुलिस: एएसपी जस्साराम बॉस ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर एक चाकू भी मिला है. वहीं पुलिस ने जब आसपास तलाश शुरू की, तो पद चिन्ह मिले. चोरों के पैरों के निशान 3 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर के आसपास मिले. उन्होंने बताया कि यहां तक डॉग स्क्वायड भी गया था, लेकिन वह आगे बढ़ नहीं पाया. मुख्य सड़क की तरफ पदचिह्न आए. बीती रात पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले उगम सिंह के घर में भी ताले टूटे थे.