जिला अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाएं, जांच करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 7:45 PM IST
रायबरेली: जिला अस्पताल में स्थित डायलिसिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार व सीएमएस की मनमानी के खिलाफ और आयुष्मान कार्ड पर इलाज न किए जाने को लेकर पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से शिकायत की थी. जिसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर सीएमएस से पूरे मामले में पूछताछ की. बता दें कि बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस करने के नाम पर अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिल रही थी. आयुष्मान कार्ड से मरीज को लाभ न दिए जाने को लेकर डीएम से शिकायत की गई थी.