national

ETV Bharat / snippets

मंडी की मोनिका बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट, पिता हिमाचल पुलिस में हैं सब इंस्पेक्टर

Monika become Nursing Lieutenant in Indian Army
मोनिका बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 7:39 AM IST

मंडी: जिले के अलाथू गांव की मोनिका भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी है. मोनिका की आरंभिक शिक्षा राजकीय मिडल स्कूल अलाथू में हुई है. जिसके बाद मेट्रिक बसंत मेमोरियल स्कूल पैड़ी, जमा दो की पढ़ाई राजकीय कन्या विद्यालय मंडी से की है. मोनिका ने नर्सिंग की पढ़ाई शिमला व बीएससी नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर से की. सेना में लेफ्टिनेंट के लिए मोनिका ने इसी साल मार्च-अप्रैल में परीक्षा दी थी, जिसमें वह सफल रही. ग्राम पंचायत सैण की प्रधान सुनीता कश्यप ने बताया, "मोनिका ने झारखंड के नामकुम स्थित सेना के अस्पताल में नौकरी ज्वाइन कर ली है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details