यहां नहीं मनाया जाता 850 साल से हरियाली तीज का त्यौहार, जाने वजह
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 7, 2024, 8:11 PM IST
संभल: देशभर में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन संभल के एक मोहल्ले में हरियाली तीज नहीं मनाई जाती. पूरा मामला जिले के सदर इलाके में स्थित मोहल्ला हल्लू सराय का है. दरअसल, 850 वर्ष पूर्व शहर के मनोकामना मंदिर के कुण्ड में राजा पृथ्वीराज चौहान ने युद्ध में कन्नौज राजा लाखन मलखान को मौत के घाट उतार दिया था. युद्ध के बाद राजा लाखन की सैनिक संभल में ही बस गए और उनकी अगली पीढ़ियां हल्लू सराय में रहती हैं. तभी से सभी लोग हरियाली तीज नहीं मनाते हैं.