national

ETV Bharat / snippets

GST के सर्वे में SSL पायल के स्टॉक में मिला 4 करोड़ का मिसमैच, 15 लाख रुपये जमा कराए

जीएसटी की टीम ने छापा
जीएसटी की टीम ने छापा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 3:12 PM IST

आगरा:जीएसटी टीम का मैसर्स एसएसएल पायल पर 24 घंटे तक सर्वे पूरा हो गया. एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने बताया कि सर्वे में आईटीसी मिसमैच मिला है. लेखा पुस्तिका में घोषित और भौतिक स्टॉक में 4 करोड़ रुपये से अधिक का अंतर मिला है. इसके आधार पर व्यापारी ने 15 लाख रुपये डीआरसी से जमा कराए है. बाहर से खरीद व बिक्री की बात सामने आई हैं, जिसकी छानबीन की जा रही हैं. सुशील चौहान की कोतवाली थाना क्षेत्र​ स्थित एसएसएल पायल फर्म है. बुधवार को जीएसटी टीम ने छापा मारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details