गोरखपुर चिड़ियाघर में स्कूली बच्चों को एक हफ्ते तक मिलेगी मुफ्त एंट्री, जानें वजह
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 1, 2024, 6:40 PM IST
गोरखपुर : महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) प्रशासन ने एक सप्ताह तक स्कूली बच्चों के लिए मुक्त प्रवेश देने का निर्णय लिया है. इसमें 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इसके लिए सिर्फ स्कूल का आईडी कार्ड लाना होगा. चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी. चिड़ियाघर में शेर, चीता, बाघ, भालू, लकड़बग्घा, हिरण, बंदर, विभिन्न प्रकार के तोते, कबूतर समेत करीब 138 से अधिक प्रजातियों के पशु पक्षी हैं.