national

कुचामन में गणेश उत्सव की धूम, बाजार में बिक रही इको फ्रेंडली मूर्तियां

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 7:58 PM IST

ECO FRIENDLY GANESH IDOLS
बाजार में बिक रही इको फ्रेंडली मूर्तियां (ETV BHARAT Kuchamancity)

कुचामनसिटी :जिले में गणेश उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में गणपति बप्पा की आकर्षक मूर्तियां बिक रही हैं. वहीं, सबसे खास बात ये है कि इस बार बाजार में ज्यादातर इको फ्रेंडली मूर्तियों की मांग है, ताकि पर्यावण को किसी भी प्रकार से नुकसान न हो. मूर्तिकार मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बार इको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्ति तैयार की है. इसमें खास तौर पर चूने का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही मूर्तियों को रंगने के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details