national

ETV Bharat / snippets

पितृ पक्ष में आत्माओं की तृप्ति के लिए काशी में किन्नरों ने किया त्रिपिंडी श्राद्ध

वाराणसी में किन्नरों ने किया त्रिपिंडी श्राद्ध
वाराणसी में किन्नरों ने किया त्रिपिंडी श्राद्ध (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 7:51 PM IST

वाराणसी: काशी के पिशाच मोचन कुंड पर पितृ पक्ष के अवसर पर शनिवार को किन्नर समुदाय ने संख्या में अपने पितरों को पिंडदान किया. ये पिंडदान किन्नर महामंडलेश्वर आचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि नर, नारी, किन्नर, पशु एवं पक्षियों की आत्मा की तृप्ति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध किया गया. इस दौरान विधि विधान से त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, एमपी, उड़ीसा, मुम्बई के साथ साउथ से भी किन्नर पहुंचे. उन्होंने अकाल मृत्यु पाए अपने पूर्वजों की आत्माओं की शांति के लिए श्राद्ध किया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details