पितृ पक्ष में आत्माओं की तृप्ति के लिए काशी में किन्नरों ने किया त्रिपिंडी श्राद्ध
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 7:51 PM IST
वाराणसी: काशी के पिशाच मोचन कुंड पर पितृ पक्ष के अवसर पर शनिवार को किन्नर समुदाय ने संख्या में अपने पितरों को पिंडदान किया. ये पिंडदान किन्नर महामंडलेश्वर आचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि नर, नारी, किन्नर, पशु एवं पक्षियों की आत्मा की तृप्ति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध किया गया. इस दौरान विधि विधान से त्रिपिंडी श्राद्ध कर्म हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, एमपी, उड़ीसा, मुम्बई के साथ साउथ से भी किन्नर पहुंचे. उन्होंने अकाल मृत्यु पाए अपने पूर्वजों की आत्माओं की शांति के लिए श्राद्ध किया.