Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में 1304 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों का वितरण
Published : Nov 4, 2024, 7:06 PM IST
चित्तौड़गढ़:एडीप योजना के तहत 1304 दिव्यांगजनों को सोमवार को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए. कार्यक्रम शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा रहे. इसमें 103 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 597 ट्राईसाइकिल, 235 व्हील चेयर, 410 बैसाखी, 445 वॉकिंग स्टिक के साथ, 18 रोलेटर, 144 कान की मशीन, 10 सीपी चेयर, 34 सुगम्य केन, ब्रेल किट, 13 टी एल एम किट आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए. राज्य के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत भी इसमे मौजूद रहे.