टोंक : प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले अब चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को टोंक में दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में जनता से वोट मांगे.
बैरवा ने कहा कि 'मेरे जैसे साधारण से आदमी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपमुख्यमंत्री बनाया, मैं अपने मित्र राजेन्द्र गुर्जर के लिए वोट मांगने आया हूं, जिनकी पहचान क्षेत्र में जनता के सच्चे सेवक के रूप में है और मैं गारंटी देता हूं कि क्षेत्र में राजेन्द्र गुर्जर के जीतने के बाद विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे'.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: उपचुनाव का रणः सात सीटों में कहीं त्रिकोणीय तो कहीं अपनों की नाराजगी का खतरा! कांग्रेस-बीजेपी ने किए ये दावे
सरकार ने पूरे किए वादे : उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की सभी 7 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत होगी. वहीं, सचिन पायलट के प्रभाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उनके प्रभाव पर कुछ नहीं बोलेंगे. वो कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. जनता ने बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को जिताकर विधानसभा भेजने का मन बना लिया है. प्रेमचंद बैरवा ने जनता से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 10 महीनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने अपने संकल्प पत्र के अधिकांश वादों को पूरा करके जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है.
प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिसका फायदा राजेन्द्र गुर्जर के जीतने के बाद क्षेत्र को मिलेगा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वोट मांगे. उपमुख्यमंत्री ने देवली, दूनी और अलीगढ़ क्षेत्र में लगभग 2 दर्जन गांवों में जनसंपर्क ओर छोटी सभाओं को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. बैरवा के साथ मांडलगढ़ विधायक उदयलाल भड़ाना भी मौजूद रहे.