पंजाब यूनिवर्सिटी में दृष्टिबाधित कवियों का सम्मेलन, दिव्यांगों को समान अवसर देना लक्ष्य
Published : Sep 15, 2024, 2:00 PM IST
चंडीगढ़:हिंदी दिवस के मौके पर पॉजिटिव एबिलिटीज रोटरेक्ट क्लब और रोटरी चंडीगढ़ शिवालिक ने दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए एक सम्मेलन करवाया है. पंजाब विश्वविद्यालय की सहयोग से दृष्टिबाधित कवियों की काबिलियत को उजागर करने वाला कवि सम्मेलन करवाया गया. इस सम्मेलन का नाम "दृष्टि से परे" रखा गया. इसका आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के आरसी पॉल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अवसर प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. रमेश कटारिया ने रोटरेक्टर रिम्पी अरोड़ा और रोटेरियन के.पी. सिंह के साथ मिलकर दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए अनूठी पहल की.