दिल्ली के भारत मंडपम में आज से 'दिल्ली पुस्तक मेला 2024' की होगी शुरुआत, जानें प्रमुख बातें
Published : Aug 7, 2024, 7:47 AM IST
नई दिल्ली:राजधानी में बुधवार से भारत मंडपम के हॉल 12 और 12ए में 'दिल्ली पुस्तक मेला 2024' शुरु होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स, मेले के 28वें संस्करण के सह आयोजक हैं. मेले का विषय 'भारतीय पुस्तकों का वैश्विक प्रभाव' है. वहीं मेले का आकर्षण स्टेशनरी मेला, ऑफिस ऑटोमेशन और कॉर्पोरेट उपहार रहेगा. आगंतुक विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. प्रवेश मुख्य रूप से गेट नंबर 10 (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन) से होगा, जो सभी के लिए निःशुल्क है. यहां लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आ सकेंगे.
TAGGED:
DELHI BOOK FAIR 2024