Delhi AIIMS प्रशासन का दावा- कम जगह के बावजूद दवा लेने में मरीजों को नहीं होगी कोई परेशानी
Published : Jun 10, 2024, 6:24 PM IST
नई दिल्ली: फ्री जेनरिक फार्मेसी को बेहद कम जगह पर स्थानांतरित करने को लेकर दिल्ली एम्स के प्रशासन ने सफाई दी है. एम्स प्रशासन ने सीधे तौर पर स्पष्ट किया है कि जगह भले ही छोटी हो, लेकिन मरीजों को दवा लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. नए प्रस्तावित स्थान में काउंटरों के सामने एक प्रतीक्षा क्षेत्र है, जहां 100-200 रोगी एक समय में आराम से दवा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा कर सकेंगे. ऐसे में सेवा काउंटरों की संख्या कम होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.