national

एम्स में फैला कंस्ट्रक्शन का कचरा, मरीजों और वातावरण के लिए खतरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 1:25 PM IST

एम्स में फैला कंस्ट्रक्शन का कचरा, मरीजों और वातावरण के लिए खतरा
एम्स में फैला कंस्ट्रक्शन का कचरा, मरीजों और वातावरण के लिए खतरा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:एम्स परिसर में कंस्ट्रक्शन कचरा फैला रहता है जो मरीजों के लिये खतरा बन रहा है. ओल्ड राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी और फ्री जेनरिक फार्मेसी के सामने निर्माण कचरे बेतरतीब फैले हुए देखे जा रहे हैं. जबकि एम्स के डायरेक्टर ने कूड़े को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया था. साथ ही निर्माण कचरे से बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने भी कार्रवाई की हिदायत दी थी. कहा गया था कि ये इस कचड़े से एम्स दिल्ली के इनडोर और ओपीडी मरीजों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2024, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details