सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष का जाना हाल, पिछले महीने हुई थी ओपन हॉर्ट सर्जरी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 16, 2024, 12:51 PM IST
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर पहुंचे. सीएम ने उनका हालचाल जाना. तबियत बिगड़ने पर जून में विधानसभा अध्यक्ष का गुरुग्राम में ऑपरेशन हुआ था. सीएम योगी मंगलवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के 16-कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित आवास पहुंचे. यहां महाना के परिजनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका हालचाल जाना, फिर विधानसभा अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह आदि भी मौजूद रहे.