छतरपुर में ब्लैक में बेचने के लिए रखी थी सैकड़ों बोरी खाद, छापामार कार्रवाई में खुलासा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 27, 2024, 1:54 PM IST
छतरपुर: रबी की फसल का सीजन शुरू होने वाला है. खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने 15 उड़न दस्तों की टीम बनाई है. ये टीमें खाद गोदामों एवं निजी खाद विक्रय केन्द्रों पर नजर रखेंगी. मुखबिर की सूचना पर नोगांव थाना इलाके के एक गोदाम पर टीम ने छापा मारा. जहां दो लोगों के द्वारा 120 बोरी डीएपी उर्वरक अवैध रूप से भण्डारित करके रखी गई थी. इस मामले में कृषि विकास अधिकारी सूरज भान पटेल ने नौगांव थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.